Services

हमारी सेवाए

समाज का सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक रूप से उत्थान करना

(क) सामाजिक

1. समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाना ।
2. समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त करना।
3. नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतुप्रयासकरना ।
4. विवाह योग्य वर -वधु की तलाश में सहयोग करना जिससे संबंधित परिचय सम्मेलनों का आयोजन करना एवं सामाजिक पत्रिकाओं का प्रकाशन करना।
5. शासकीय योजनाओं का संगठन के माध्यम से समाज को लाभ पहुंचाना।
6. पर्यावरण का बचाव एवं संरक्षण का कार्य करना ।
7. संवैधानिक अधिकारों का लाभ प्राप्त करना ।

(ख) सांस्कृतिक

1. समाज के संतो एवं महापुरुषों की जयंती का आयोजन करना ।
2. सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रयोगिताओं का आयोजन करना ।
3. सांस्कृतिक कलाओं/विधाओ का प्रशिक्षण प्रदान करना ।

(ग) शैक्षणिक

1. निशुल्क/अल्पशुल्क स्कूल तथा कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था करना ।
2. मेधावी विधार्थीयों का सम्मान एवं छात्रवृत्ति प्रदान करना ।
3. उच्च शिक्षा हेत मार्गदर्शन, समन्वय एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करना ।
4. विदेश से शिक्षा प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन, समन्वय, एवंआर्थिक सहयोग करना ।
5. समाज के प्रतिभावान विद्धार्थी/सदस्य को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु मदद एवं आर्थिक सहयोग करना ।
6. पुस्तकालयों का निर्माण करना ।
7. सेमिनार एवं व्याख्यानों की व्यवस्था करना एवं संचालित करवाना ।

गतिविधि

कोरोना वायर
कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने एवं लाॅग डाउन को कामयाब बनाने के लिए समिति की और गरीब व असहाय लोगो को घर-घर पहुचकर राशन सामग्री वितरित कि गई
180 परिवारो को राशन बाटा
कोरोना वायरस मे गरीब व पिछड़े लोगो के लिए 75000 रूपये जोड़कर जरूरतमंद 180 परिवारो को राशन बाटा गया
निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर
कोटरा सुल्तानाबाद नया बसेरा स्थित संत रविदास परिसर मे समिति की और से निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
बाढ़ पिड़ितो की मदद
अग्नि नदी मे आई बाढ़ से प्रभावित आशापुर मे पीड़ितो की मदद कि गई एवं आर्थिक सहायता के रूप में 20500 रूपये का चेक प्रदान किया गया ।
70 गरीब बच्चो को कर रहे शिक्षित
निशुल्क शिक्षा देकर 70 गरीब बच्चो को समिति की ओर से शिक्षित किया जा रहा है जिन्हे उनके सिलेबस के अनुसार पढ़ाया जा रहा है