About Us

सदस्यता शुल्क

डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ की और विभिन्न प्रकार की सदस्यता ग्रहण कि जा सकती है जिससे वह व्यक्ति संस्था मे जुड़कर संस्था के द्वारा समाज के हितकारी कार्य कर सकता है । इसी को ध्यान मे रखते हुए यहां पर चार प्रकार कि सदस्यता श्रेणी रखी गयी है । जो भी व्यक्ति सदस्यता ग्रहण करना चाहता है उसका समिति में स्वागत है एवं वह यहां पर आॅनलाइन फार्म एवं भुगतान कर घर बैठे सदस्यता ग्रहण कर सकता है । अतः सभी से अनुरोध है कि फार्म भरते समय वह अपनी सही जानकारी भरे जिससे कि समिति उससे संपर्क कर सके ।

विभिन्न प्रकार की सदस्यता

डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ की और से महिलाओ, बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए भी विशेष सदस्यता जिसमे निम्न शुल्क जमा कर अपनी सदस्यता ले कर समाज के लिए कार्य कर सकते है । यहां पर सदस्यता विभिन्न प्रकार की है जो सभी लोगो को ध्यान मे रखकर बनायी गई है । जैसे - विशेष, साधारण, आजीवन, संरक्षक ।

विशेष सदस्यता

Rs. 120/- Fee
निम्न आय वर्ग की महिलाए
बेरोजगार युवक एवं
बेरोजगार युवतिया
संगठन के अस्थायी सदस्य होंगे
वार्षिक नवीनीकरण की आवश्यकता होगी।

साइन अप

साधारण सदस्यता

Rs. 200/- Fee
सदस्य संगठन के अस्थायी सदस्य होंगे
परंतु संगठन की समस्त गतिविधियों में उस
कालावधि के लिए पात्र होंगे जिस कालावधि
के लिए उन्होंने सदस्यता ली

साइन अप

आजीवन सदस्यता

Rs. 500/- Fee
संगठन के आजीवन स्थायी सदस्य होंगे तथा
संगठन की कार्यकारिणी के रूप में मनोनीत
एवं चयनित किये जा सकेंगे
इन्हें सदस्यता नवीनीकरण की
आवश्यकता नहीं होगी।

साइन अप

संरक्षक सदस्य

Rs. 5000/- Fee
आवश्यकतानुसार सलाहकार की भूमिका भी निभा सकेंगे
ये सदस्य नियंत्रण समिति एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी के रूप में मनोनीत या चयनित किये
जा सकेंगे सदस्यता नवीनीकरण की आवश्यकता नहीं

साइन अप

सदस्यता की शर्ते

1. आयु 18 वर्ष से कम ना हो।
2. भारतीय नागरिक हो।
3. संगठन के नियमों/ शर्तों के पालन की प्रतिज्ञा की हो।
4. सद्चरित्र हो तथा मद्यपान न करता हो।
5. गम्भीर अपराधों का दोषी ना हो।
6. किसी भी राजनैतिक दल का पदाधिकारी संगठन का सदस्य हो सकता है परंतु संगठन में कोई पद तब तक ग्रहण नहीं कर सकता जब तक कि वह उस राजनैतिक दल से इस्तीफा ना दे दे।

7.विवाद की स्थिति में न्यायालय क्षेत्र भोपाल केवल होगा।
8.सदस्यता मंजूर करना या ना करना संगठन का विशेषाधिकार होगा।
9.किसी सदस्य द्वारा संगठन के विरुद्ध कार्यवाही करनेए संगठन की शर्तों को ना मानने या किसी भी प्रकार से संगठन को छति पहुँचाने की स्थिति में सदस्यता के सम्बंध में अंतिम निर्णय संगठन का होगा।
10.साधारण सदस्यता एवं विशेष सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को प्रतिवर्ष रु 120/- की राशि जमा करके सदस्यता का नवीनीकरण कराना होगा।