डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ समिति विभिन्न क्षेत्रो मे काम कर एवं समाज के सभी वर्गो को साथ रख उनके हितो की रक्षा करते हुए देश की प्रगति में हाथ बटांना है ।
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ बाबा साहब के वचनो को पुरा करने का प्रयास करते हुए एवं समिति के सदस्यो का सहयोग लेते हुए समाज में व्याप्त बुराइयो को दूर कर उनको स्वालम्बी बना उनको राष्ट्र निर्माण मे मदद के लिए आगे लाना है ।
समाज के निम्न वर्ग के लोगो का विकास कर उन्हे समाज मे आगे लाना तथा उन्हे सही मार्गदर्शन देना ।
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियो को
संचालित करना एवं समाज के हित मे कार्य करना ।
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार के 110 गरीब बच्चो को निशुल्क कोंिचंग देकर स्कूल शिक्षा प्रदान कर रहे है ।
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ के द्वारा म.प्र. सरकार के पर्यावरण सरक्षण अभियान मे बढ़चढ़ कर भाग लेना एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाना ।
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ के द्वारा समाज के हित को ध्यान मे रखते हुए एवं उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जगह जगह मुफत शिविर का आयोजन करना ।
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ के द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम को संचालित कर समाज के लोगो को जोड़े रखना ।
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ के द्वारा समाज मे व्यापत अशिक्षा के कारण हो रहे महिला अपराध को कम करने के लिए समाज कि महिलाओ को जागृत किया जाता है जिससे वह अपने अधिकारो के प्रति सजग रहे ।
वेबसाइट के माध्यम से विवाह योग्य युवक एवं युवतिया अपना बायोडाटा वेबसाइट पर जमा एवं आने वाले समय में एप के माध्यम से जीवन साथी भी तलाश कर सकते है ।
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ के तहत हाल ही में समिति के कार्यक्रम जिसके द्वारा समाज से जुड़ी कुछ मूलभूत आवश्यकताओं को सफलतापुर्वक पुरा किया गया ।
संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती 2024 के अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम
संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती 2024 के अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम
संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती 2024 के अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम
पंचम स्थापना दिवस समारोह
संपादकीय *निस्वार्थ भाव से कुछ देने, सहायता करने में जो आनंद आता है वह आनंद संसार में किसी भी वस्तु से नहीं मिल सकता है। हम चाहें किसी भी रूप में अर्थात आर्थिक, मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक, शैक्षणिक रूप से सहायता कर रहे हो या किसी को मान सम्मान दे रहे तो वह दीर्घकालीक आनंद देगा। आनंद मय जीवन व्यतीत करना है तो देने वाले बने हमारी गिनती लेने वालों में नहीं बल्कि देने वाले समाज में होना चाहिए।*---गोकुल महानुभावों बड़े गर्व का विषय है कि डॉ "अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ" (देशम्) बाबा साहेब आंबेडकर के बताए मार्ग समता, स्वतंत्रता, बंधुत्वता को लेकर मुख्यधारा से पिछड़े लोगों का हित ध्यान में रखते हुए यथा नाम तथा काम अनुरूप कार्य बड़े उत्साह से कर रहा है। देशम् के उद्देश्यपूर्ण सहयोगात्मक कार्य के माध्यम से पढ़ें लिखे, नौकरी व्यावसायी सभी वर्ग जाति के लोग एक मंच पर संगठित होकर तन मन धन से कार्य करने के लिए स्वप्रेरित होकर जुड़ते आ रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप हम लगातार पांच वर्षों का निर्बाध सफर तय कर चुके हैं। इसी की रूपरेखा अनुसार *"देशम् नवचेतना पत्रिका भाग 5"* का सफलतापूर्वक प्रकाशन किया जा रहा है। *नवचेतना* नाम के अनुरूप ही उसमें महत्वपूर्ण प्रेरणादायक लेख, कविता, संदेश एवं जानकारी का समावेश किया गया है जिसे पढ़ने पर समाज में जागृति आएगी ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। नवचेतना का शुभारंभ मध्यप्रदेश के गणमान्य नागरिक माननीय श्री मंगुभाई पटेल (राज्यपाल) , माननीय श्री मोहन यादव (मुख्यमंत्री) , माननीय श्री जगदीश देवड़ा (उपमुख्यमंत्री), माननीय श्री पी सी शर्मा (विधायक), माननीय श्री रामेश्वर शर्मा (विधायक) के शुभ संदेशों के साथ किया गया है। इस भाग में माननीय श्री जे पी गनोते (अध्यक्ष देशम्) के संगठनात्मक ओजस्वी विचार एवं माननीय श्री रामस्वरूप निमोरे (महासचिव देशम्) की संगठन प्रति निष्ठा पूर्वक अभिव्यक्ति जो संगठन को नित नई उर्जा प्रदान करती रहेगी। इसी के साथ बाबा साहेब आंबेडकर का *"आर्थिक नियोजन"* पर शोध पत्र जिस पर उन्हें पीएचडी की उपाधि दी गई थी का कुछ अंश प्रकाशित किया गया। ताकि समस्त समाज बाबा साहेब आंबेडकर के देश की आर्थिक सहायता में मुख्य योगदान को समझ सकें। हम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं कि हम और हमारा मिशन बाबासाहेब आंबेडकर के बिना अधुरा है। बढ़ते क्रम में "जीवंत महिला *मैरी कॉम* (भारतीय मुक्केबाज)" का संक्षिप्त जीवन परिचय एवं उपलब्धि साभार वेवसाईट से लिया गया जो बहुत ही प्रेरणादायक है कि एक महिला कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए कैसे शिखर पर पहुंच कर समाज और देश का नाम दुनिया में रोशन करतीं हैं। अहिरवार समाज में जन्मे *"अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार"* का संघर्ष और बलिदान पर संक्षिप्त लेख उनके सुपौत्र श्री मूलचंद मेंघोनिया द्वारा दिया गया है यह लेख समाज और देश के लिए समय आने पर प्राण तक न्यौछावर करने की प्रेरणा देता रहेगा। *"संगठन में शक्ति है"* पर लेख महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी गनोते ने दिया है। जो संगठन के महत्व को दर्शाते हुए यह प्रेरणा देता है, कि हम अलग-अलग नहीं बल्कि एकसाथ मिलकर रहें अपने अपने स्थान पर सबका महत्व है। *"महिला सशक्तिकरण"* पर उत्कृष्ट लेखन श्रीमती निशा निमोरे ने *शिक्षा, सम्मान, प्रतिष्ठा ओर प्यार* के माध्यम से किया है, जो सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी अनुकरणीय है। आगे के क्रम में श्री हीरालाल सोलंकी ने बाबासाहेब आंबेडकर जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए *"तुकबंदी"* कविता लिखी है जो बहुत ही सराहनीय है। लेखक एवं शिक्षक श्री गोविन्द प्रसाद निवारे द्वारा अध्यात्मिकता पर आधारित *"अनर्थकारी क्रोध"* पर संक्षिप्त लेख लिखा है। क्रोध पर व्यक्ति को अंकुश लगाकर रखना चाहिए। *"उत्पीड़न में संघर्ष की कहानी"** एक सत्य घटना पर आधारित मौलिक, स्वप्रेरित रचना लेखक / कवि श्री गोविन्द गहरवार ने लिखी है जो यह प्रेरणा देती है कि जब कोई तकलीफ़ में हो तो उसकी मदद अवश्य करना चाहिए जिससे की वह भविष्य का निर्माण कर सके। *" सामाजिक जीवन में कानून का महत्व "* पर वर्तमान के परिदृश्य को देखते हुए श्री सेमंत राज बोरिले लेखक एवं समाज सेवी ने अपने लेख के माध्यम से समाज को जागरूक किया है कि कानून भय पैदा करने के लिए नहीं बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए बनाएं जातें हैं इनका पालन करना चाहिए। श्रीमती उषा परदेशी मुम्बई द्वारा *" बहुजन हस्तियों का संघर्ष पर एक नजर "* बहुत ही सुन्दर संक्षिप्त में लिखा गया है। ये जो हमारे आदर्श है हमें आगे बड़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। डॉ श्रीमती माया निमोरे ने *"बच्चों का विकास क्रम"* पर बच्चों की बड़ती उम्र के क्रमवार तरीके से जानकारी अपने शोध के माध्यम से दी गई है जिससे कि हम बच्चों की उम्र के क्रमानुसार उचित देखभाल कर उनका समुचित विकास कर सकें। *"हम संगठित और शक्तिशाली कैसे बनें"* इस पर आलेख श्री पटेल रामदास मंडराई लेखक समाज सेवी दिल्ली द्वारा दिया गया है, जिसके माध्यम से हम हमारी कमजोरियों को दूर कर एक संगठित समाज का निर्माण बखूबी कर सकते हैं। *"महिला सम्मान ही नारी शक्ती है"* पर लेख श्री राज कुमार रंगीले द्वारा मौलिक विचारों के तहत दिया गया है जिसके माध्यम से हम हमारी मां, बहन, बेटी, संगिनी को किस तरह प्रेरित कर स्वावलंबी बना सकते हैं, जो बहुत ही सुन्दर संक्षिप्त प्रेरणादायक लेख है। समाज के बिना हमारा अस्तित्व नहीं है इसपर आधारित *समाज का हमारे जीवन में महत्व* पर लेख श्री गोकुल दास मंडलोई ने समसामयिक दृष्टिकोण से लिखा है जो निश्चित ही लोगों की मानसिकता को बदलने में सहायक होगा। *"समय"* पर आधारित हमारे संगठन के तकनीकी सचिव श्री संजय राठौर के होनहार बालक सौम्य राठौर ने बहुत ही भावपूर्ण कविता लिखी है इसके लिए मैं सौम्य को कवि लेखक के रूप में उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। महानुभावों हमारे बीच कुछ ऐसी भी हस्तियां हुई है जो हमें जीवनपर्यंत तक उनके विचारों के माध्यम से प्रेरणा देती रहती है, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हें सम्मान देकर हम स्वयं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए नवचेतना में *स्मरणीय डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद रंगीले* के जीवन के कुछ अंश जो उन्होंने समाज के कार्य में समर्पित किए गए उन्हें प्रकाशित करते हुए देशम संगठन उन्हें *लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार* से सम्मानित कर रहा है मैं उनके समाजिक अभूतपूर्व योगदान के लिए शत् शत् नमन करता हूं। समाज के लोगों को प्रेरणा और प्रतिस्पर्धा उनके बीच में रहने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति से ही मिलती है। जिसे ध्यान में रखते हुए नवचेतना के इस भाग में *"समाज का गौरव"* स्तंभ में *डाॅ अनिल आजाद (ग्वालियर )* का संक्षिप्त जीवन परिचय और विशेष उपलब्धियों का विवरण को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है इसी के साथ उन्हें देशम् संगठन *"समाज का गौरव"* सम्मान से सम्मानित कर समाज में एक मिसाल कायम कर रहा है। जिससे कि समाज को एक जीवंत प्रेरणा सतत् मिलती रहे। संगठन के महासचिव श्री रामस्वरूप निमोरे की प्यारी बिटिया *निरूपमा निमोरे* ने बहुत ही सुन्दर पेंटिंग का रेखांकन किया है जिसके लिए मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। पत्रिका में हर वर्ष की भांति एक विशेष स्थान इस वर्ष के होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों के लिए रखा गया है जिन्होंने अपने अभिभावकों का ही नहीं अपितु हमारे समाज और संगठन का नाम रोशन भी किया है। जिसके लिए मैं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। नवचेतना देशम् का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में योगदान के तहत *सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी विद्याथिर्यों के नाम, देय राशि प्रति माह का विवरण दिया गया* जिसमें संगठन के दान दाता सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है जिनके अंशदान से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कोचिंग, सहायता और प्रोत्साहन अनवरत मिल रहा है, इसके आप सभी दानदाता सदस्य बधाई के पात्र हैं। *संविधान के तहत मूल अधिकार* का विवरण जो हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है दिया गया है। अंत में संगठन की गतिविधियों का सचित्र विवरण के साथ सदस्यों के फोटो युक्त संक्षिप्त परिचय संपर्क सूत्र का समावेश कर *श्री गोविन्द गहरवार, नवचेतना पत्रिका संयोजक के द्वारा "आभार"* के साथ नवचेतना पत्रिका को पूर्ण आयाम दिया गया है। मैं नवचेतना पत्रिका में बौद्धिक, आर्थिक, शारीरिक, मानसिक रूप से सहयोग करने वाले सदस्य, संपादक मंडल, कार्यकारिणी सदस्य, समस्त लेखक एवं सुधी पाठक गण का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं। आशा करता हूं कि आपका सहयोग, प्रेम, सद्भावना, समर्पण सदैव देशम् संगठन, समाज और देश के प्रति निष्ठापूर्वक बना रहे। *"हम एक बनें नेक बनें श्रेष्ठ बनें"* ---गोकुल दास मंडलोई, संपादक नवचेतना भाग 5
Education Secretary of DASSKM Mr. Sumant Niware donated blood today at Dr. Ambedkar Nagar (Mahow )
देशम निःशुल्क कोचिंग के बच्चों द्वारा कोचिंग की शिक्षिका के मार्गदर्शन में दीप सजावट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बहुत ही खूबसूरत सजावट की गई
देशम निःशुल्क कोचिंग के बच्चों द्वारा कोचिंग की शिक्षिका के मार्गदर्शन में दीप सजावट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बहुत ही खूबसूरत सजावट की गई
देशम निःशुल्क कोचिंग के बच्चों द्वारा कोचिंग की शिक्षिका के मार्गदर्शन में दीप सजावट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बहुत ही खूबसूरत सजावट की गई
देशम नवचेतना 2023
चतुर्थ स्थापना दिवस (6जनवरी) के अवसर पर देशम नवचेतना कार्यक्रम 2023 का आयोजन
दिनाँक 31.08.2022 को भोपाल से पधारे केंद्रीय पदाधिकारीयों की उपस्थिति में हरदा जिला अध्यक्ष देशम श्री रामदीन मल्हारे के नेतृत्व में हरदा टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
आज दिनाँक 28.08.2022 को देशम के सदस्यों के द्वारा अयोध्यानगर, दीप कॉन्वेंट स्कूल के पास वृक्षारोपण किया गया।
दिनाँक 01.08.2022 को अयोध्या नगर, क्षेत्र में कक्षा 5 वीं से कक्षा 8 वीं तक देशम निःशुल्क कोचिंग क्लासेस प्रारम्भ की गई जिसमे देशम के शिक्षा सचिव श्री सुमन्त निवारे जी, श्री रामस्वरूप निमोरे जी महासचिव के साथ अन्य वरिष्ठ सदस्य सम्मलित हुए।
दिनांक 25-07-2022 को न्यू गौतम नगर बस्ती, कटारा हिल्स में देशम निशुल्क कोचिंग क्लासेस का नवीन सत्र 2022-23 शुरू किया गया, जिसमे संघठन के उपाध्यक्ष महोदय आदरणीय श्री जी डी मंडलोई जी, महासचिव श्री रामस्वरूप निमोरे जी, को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कटारा हिल्स कोचिंग के प्रभारी आदरणीय श्री राजेश राठौर जी, शिक्षा सचिव श्री सुमंत निवारे, श्री रामेश्वर सोमकुवार जी, शिक्षिका कु. जया साहू एवं प्यारे बच्चे* उपस्थित हुए ।
शिक्षा सचिव श्री सुमन्त निवारे जी के नेतृत्व में नायबसेरा, कोटरा सुल्तानाबाद, में सत्र 2022-23 के लिए पुनः निःशुल्क कोचिंग क्लासेज प्रारम्भ की गई है।
आज दिनाँक 16.07.2022 को देशम के पदाधिकारियों द्वारा नयाबसेरा, कोटरा सुल्तानाबाद में पुनः निःशुल्क कोचिंग प्रारम्भ की गई।
दिनाँक 30.05.2022 को गठित नवीन कार्यकरिणी का शपथ ग्रहण एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दिनाँक 30.05.2022 को गठित नवीन कार्यकरिणी का शपथ ग्रहण एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दिनाँक 30.05.2022 को गठित नवीन कार्यकरिणी का शपथ ग्रहण एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
म.प्र. सरकार द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम को समिति के माध्यम से समायोजित कर पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण किया गया है ।
समाज में व्यापत गरीब व पिछड़े बच्चो के निशुल्क शिक्षा का आयोजन करना एवं उन बच्चो को अन्य बच्चो की तरह वह शिक्षा मिल सके जिसका उन्हें अधिकार हो ।
Welcome
In a diam et dui elit, orci urna vel id neque. Donec sed tempus enims.
In a diam et dui elit, orci urna vel id neque. Donec sed tempus enims.
In a diam et dui elit, orci urna vel id neque. Donec sed tempus enims.
In a diam et dui elit, orci urna vel id neque. Donec sed tempus enims.
डाॅ. अम्बेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ समिति विभिन्न क्षेत्रो मे काम कर एवं समाज के सभी वर्गो को साथ रख उनके हितो की रक्षा करते हुए देश की प्रगति में हाथ बटांना है ।
Donate Now Contact Us